उसको पता है उसके जाने का गम होगा , नहीं पता है ये के कैसे कम होगा।
उसकी नज़रों में वो दर्द देखा था उस दिन, जिसका असर जाने कब कम होगा।
कुछ ऐसी बातें जो दिल को छू जाएं , कुछ ऐसी बातें जो दिल से निकले, कुछ ऐसी ही बातें इस ब्लॉग में ग़ज़ल , नज्म और कविता के ज़रिये पेश करने की कोशिश की है। उम्मीद है पढने वालों को पसंद आएंगी।
उसको पता है उसके जाने का गम होगा , नहीं पता है ये के कैसे कम होगा।
उसकी नज़रों में वो दर्द देखा था उस दिन, जिसका असर जाने कब कम होगा।
अगर किसी रोज़ तेरे आने की ख़बर आ जाए,
जिस्म बेजान भी हो तो वापिस ये जाँ आ जाए।
तेरे दीवाने ने तेरे दर से मोहब्बत कर ली,
जाए किसी जानिब भी मगर लौट के फिर आ जाए।
जितने पैगाम तुझे भेजे हैं तेरे आशिक ने,
उतनी मेहनत से खुदा ढूंदो, तो वो मिल जाए।
कितनी शिद्दत से तुझे याद किया जाता है,
कोई समझे तो ये पैगाम तुझे दे आए।
अब तो हर वक्त ऐ "मन"इसी दुआ में कटता है।
तू अगर आए तो एक बार नज़र आ जाए।
तुम्हारी याद आए तो मैखाने की तरफ़ चल दिए , ना आए तो भी मैखाने की तरफ़ चल दिए , ज़िंदगी गुज़र जायेगी इसी तरह , ये सोच कर ...