दरवाज़े की तख्ती पे मेरा नाम भी हो,
और ओहदा "मालिक मकान " भी हो।
कुछ एक लाख की बात है मिल ही जायेंगे,
इसी आस कफ़न किसी दिन सिल ही जायेंगे।
ख़ुद नहीं तो, अपने "चिराग" में तेल तो होगा,
उसका खुशनसीबी से कम से कम मेल तो होगा।
यही सोच के सुबह जाता है, देर रात आता है,
ये आम आदमी पूरी ज़िंदगी काट जाता है।
कुछ ऐसी बातें जो दिल को छू जाएं , कुछ ऐसी बातें जो दिल से निकले, कुछ ऐसी ही बातें इस ब्लॉग में ग़ज़ल , नज्म और कविता के ज़रिये पेश करने की कोशिश की है। उम्मीद है पढने वालों को पसंद आएंगी।
May 26, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुम्हारी याद आए तो मैखाने की तरफ़ चल दिए , ना आए तो भी मैखाने की तरफ़ चल दिए , ज़िंदगी गुज़र जायेगी इसी तरह , ये सोच कर ...
-
सब्र का इम्तिहान चल रहा है कुछ इस तरह, के अब बेसब्र हो चले हैं। पूरे हो रहें हैं अरमान कुछ इस तरह के अरमान कम हो चले हैं। जी भर सा गया है इस...
-
जिंदगी मुझ से इन दिनों ज़रा खफा सी है। किसी बेसाख , बेदर्द , बेवफा सी है। भरे सावन को पतझड़ बना दिया इसने, आज जाने ये कैसी चली हवा सी है। सु...
-
उसको पता है उसके जाने का गम होगा , नहीं पता है ये के कैसे कम होगा। उसकी नज़रों में वो दर्द देखा था उस दिन, जिसका असर जाने कब कम होगा।
1 comment:
अंदाज़-ऐ-बयान बात को बदल देती है
वरना दुनिया में कुछ भी नया नही
Post a Comment