तुम्हारी याद आए तो मैखाने की तरफ़ चल दिए, ना आए तो भी मैखाने की तरफ़ चल दिए, ज़िंदगी गुज़र जायेगी इसी तरह, ये सोच कर के कहीं तो चलें, तो मैखाने की तरफ़ चल दिए।
कुछ ऐसी बातें जो दिल को छू जाएं , कुछ ऐसी बातें जो दिल से निकले, कुछ ऐसी ही बातें इस ब्लॉग में ग़ज़ल , नज्म और कविता के ज़रिये पेश करने की कोशिश की है। उम्मीद है पढने वालों को पसंद आएंगी।
September 3, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुम्हारी याद आए तो मैखाने की तरफ़ चल दिए , ना आए तो भी मैखाने की तरफ़ चल दिए , ज़िंदगी गुज़र जायेगी इसी तरह , ये सोच कर ...
-
एक दूसरे को जानने की ज़रूरत नहीं समझी, एक हुए ऐसे , साथ रहने की ज़रूरत नहीं समझी। लगता था मोहब्बत के सैलाब में बह के आए हैं, उनहोंने किनारा तक...
-
दरवाज़े की तख्ती पे मेरा नाम भी हो, और ओहदा "मालिक मकान " भी हो। कुछ एक लाख की बात है मिल ही जायेंगे, इसी आस कफ़न किसी दिन सिल ही जा...
-
***************************** हर शाम एक नया हुस्न सर उठाता है। हर शाम एक हुस्न खो देती है। किस लिए एक बेबस की लाज लुटती है, जाने ये दुनिया क...
No comments:
Post a Comment