किसका ज़ोर चलता है किस का नसीब कितना है।
जब वो साथ हो तो फासला करीब कितना है।
कुछ लड़कपन की बातें , कुछ थोडी सी संगीन,
बात निकले तो एहसास अजीब कितना है।
मोहब्बत जुबान पे , दिल में दर्द जब रहे,
असलियत का बनावट से फर्क कितना है।
कुछ ऐसी बातें जो दिल को छू जाएं , कुछ ऐसी बातें जो दिल से निकले, कुछ ऐसी ही बातें इस ब्लॉग में ग़ज़ल , नज्म और कविता के ज़रिये पेश करने की कोशिश की है। उम्मीद है पढने वालों को पसंद आएंगी।
October 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुम्हारी याद आए तो मैखाने की तरफ़ चल दिए , ना आए तो भी मैखाने की तरफ़ चल दिए , ज़िंदगी गुज़र जायेगी इसी तरह , ये सोच कर ...
-
एक दूसरे को जानने की ज़रूरत नहीं समझी, एक हुए ऐसे , साथ रहने की ज़रूरत नहीं समझी। लगता था मोहब्बत के सैलाब में बह के आए हैं, उनहोंने किनारा तक...
-
सब्र का इम्तिहान चल रहा है कुछ इस तरह, के अब बेसब्र हो चले हैं। पूरे हो रहें हैं अरमान कुछ इस तरह के अरमान कम हो चले हैं। जी भर सा गया है इस...
-
***************************** हर शाम एक नया हुस्न सर उठाता है। हर शाम एक हुस्न खो देती है। किस लिए एक बेबस की लाज लुटती है, जाने ये दुनिया क...
No comments:
Post a Comment